मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की आने वाली फिल्म ‘मदारी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। इस फिल्म में इरफान खान एक विजिलेंट अधिकारी का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। मदारी के निर्देशक निशिकांत कामत ने बताया, ‘मदारी कई वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्म है।’निशिकांत ने कुछ दृश्यों को वास्तविक दर्शाने के लिए इसकी शूटिंग वास्तव में ढह चुके पुलों पर की है।
मदारी के निर्देशक निशिकांत ने ‘दृश्यम’, ‘फॉर्स’, ‘लय भारी’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। निशिकांत ने कहा, ‘इस फिल्म के काफी शोध किया गया है। फिल्म में कुछ घटनाओं को वास्तविक दिखाने के लिए निशिकांत ने कुछ वास्तव में ढह चुके पुलों पर शूटिंग की है।’
इस फिल्म के जरिए वह बहुत ही संवेदनशील मुद्दे को दर्शकों के समक्ष उठा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर इस सप्ताह रिलीज होगा। फिल्म ‘पीकू’ और ‘तलवार’ में अपनी शानदार अभिनय के बाद अब इरफान ने ‘मदारी’ के साथ एक बार फिर कमर कस ली है।