देहरादूनः मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी के बाद हरीश रावत पूरी उत्तराखंड कैबिनेट के साथ सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जाएंगे। रावत के साथ बहुमत परीक्षण में साथ रहने वाले सहयोगियों के भी पहुंचने की संभावना है। दोपहर 1:30 बजे हरीश रावत के दिल्ली निकलेंगे। हरीश रावत कांग्रेस अध्यक्षा से मिलकर उन्हें फ्लोर टेस्ट में जीत की बधाई देंगे।
वहीं बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे सीएम रावत कैबिनेट बैठक लेने के बाद राज्यपाल केके पॉल से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में रावत ने बताया कि राज्यपाल से राज्य के विकास के लिए काम करने को लेकर सलाह ली। रावत ने संकट के समय में राज्य की बागडोर संभालने के लिए राज्यपाल का धन्यवाद भी अदा किया।
कुर्सी संभालते ही एक्शन में आए रावत, बुलाई कैबिनेट
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के बाद सीएम पद पर ताजपोशी के बाद हरीश रावत एक्शन मोड में आ गए। सीएम बनने के बाद हरीश रावत ने बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक ली।
कैबिनेट बैठक में राष्ट्रपति शासन के पहले किए गए कैबिनेट फैसलों को लागू कराने पर सहमति बनी। राष्ट्रपति शासन लगने की वजह से पूर्व में लिए गए फैसले निष्प्रभावी हो गए थे।
हरीश रावत द्वारा बुलाई गई कैबिनेट में सभी पुराने मंत्री शामिल हुए। अभी कैबिनेट का विस्तार नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि हरीश रावत शीघ्र ही कैबिनेट में विस्तार कर दो नए मंत्री बना सकते हैं।
हरक सिंह रावत द्वारा बगावत के बाद से उनके विभाग का पद खाली है। वहीं कांग्रेस सरकार के पास एक और मंत्री का कोटा पहले से ही खाली था। ऐसे में कैबिनेट विस्तार की संभावना बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक बसपा और कांग्रेस से एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है।
साभार अमर उजाला