नई दिल्ली: अब ड्राइविंग करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। बहुत जल्द आपको ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज हमेशा साथ लेकर चलने की जरुरत नहीं होगी। अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल होने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक तरफ जहां सरकार डिजिटल इंडिया पर जोर दे रही है। जिसके लिए एप और सॉफ्टवेयर डेवलप किए जा रहे हैं। इसी दिशा में सरकार ने डिजिटल लाइसेंस की नई शुरुआत करने की दिशा में कदम बढ़ा लिया है।
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर जल्द ही एक एम-परिवहन एप लाने की तैयारी कर रहा है। इस एप की मदद से आप सारे जरूरी कागजातों की डिजिटल कॉपी इस एप में संभालकर रख सकते हैं। ये डिजिटल कॉपी हर जगह मान्य होगी। इस एप के जरिए आप ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर, व्हीकल इंश्योरेंस और पॉल्य़ूशन सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी आप अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं। ये एप देशभर में मान्य होगा। इस एप के जरिए आप अपना लाइसेंस भी रिन्यूअल करना सकते हैं।