नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में गुजरात लायंस की कप्तानी कर रहे और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना से अपने पहले बेबी का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। मजेदार बात है कि रैना के पापा बनने से पहले ही ट्विटर पर #WelcomeBabyShreyanshiRaina ट्रेंड करने लगे है।
रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया है और इसका नाम श्रेयांशी रखा गया है। हालांकि रैना ने फिर ट्वीट किया कि अभी भी उन्हें पिता बनने का इंतजार है। उन्होंने ट्वीट किए-
Still waiting… 🙈🐾🐾🍼 #BabyOnTheWay #HardToWait pic.twitter.com/3tSV8MuMY8
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 14, 2016
Waiting and waiting ❤️❤️🙈👀🤘🐾🐾🐾🍼🍼🍼@perfectbabies @HEALTHYBABy @omsairammandir pic.twitter.com/RvescYaGAa
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 13, 2016
रैना और प्रियंका नीदरलैंड्स में हैं। डिलीवरी के समय अपनी बीवी के साथ रहने के लिए रैना आईपीएल बीच में छोड़कर नीदरलैंड्स गए हैं। ट्विटर #WelcomeBabyShreyanshiRaina ट्रेंड करने लगे है।
साभार हिन्दुस्तान लाइव