नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर सूरत से आ रही है। विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के भाई भरत तोगड़िया की हत्या कर दी गई है। भरत, प्रवीण तोगड़िया के चचेरे भाई थे।
भरत, किसी बालू भाई ईरानी नाम के शख्स के कार्यालय पर किसी काम के सिलसिले में आए हुए थे। ये कार्यालय अश्विनी इलाके में स्थित है। वह किसी पैसों के लेन देन को लेकर वहां आए हुए थे। रात साढ़े 9 बजे के आसपास हत्या की गई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सूरत के अश्वनी कुमार इलाके में हुई वारदात में तोगड़िया के भाई समेत 3 लोगों की हत्या की गई है। हत्या काफी निर्मम तरीके से की गई है। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है।
साभार न्यूज 24
2 comments