लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में 5000 पदों पर जल्द भर्तियां होंगी। इसमें नागरिक पुलिस में पुरुष और महिला सब-इंस्पेक्टर के 3000 पद शामिल हैं। इसके अलावा नागरिक पुलिस के लगभग तीन हजार मुख्य आरक्षियों को एक माह के अंदर सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत कर दिया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी वीके गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि नागरिक पुलिस में पुरुष व महिला सब इंस्पेक्टर के 3000, फायर सर्विस में सब इंस्पेक्टर (फायर स्टेशन सेकेंड आफिसर) के 110, पीएसी में सब इंस्पेक्टर (प्लाटून कमांडर) के 212 और पुलिस के लिपिक संवर्ग के 1000 पदों समेत लगभग 5000 पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली गई है। विज्ञापन इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। सभी पदों के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा तक ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि लगभग तीन हजार मुख्य आरक्षी को एसआई के पद पर प्रोन्नत करने की प्रक्रिया एक माह के अंदर पूरी कर ली जाएगी।
कम्प्यूटर आपरेटर की परीक्षा 19 को : डीजी ने बताया कि कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए की 1865 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 19 मई को होगी। देश में पुलिस विभाग की यह पहली आनलाइन परीक्षा होगी। इसमें 41661 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए 20 जिलों में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की टाइपिंग परीक्षा भी ऑनलाइन कराई जाएगी।