लखनऊ: केन्द्र सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर पर्यटन मंत्री डॉ0 नीलकण्ठ तिवारी ने रविवार को वाराणसी के सेवा बस्ती में राशन बांटा तथा बस्ती में उनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लगातार 07 वर्षों से हर जरुरतमंद के लिए पूरी तत्परता से कार्य किया है। इस तत्परता का नतीजा है कि इतनी अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद कोरोना महामारी की पहली वेव में विजयी हुआ तथा दूसरी वेव पर भी काबू पाने की ओर अग्रसर है। श्री नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा इस आपदा के अवसर पर मजदूर, ठेला-पटरी व्यवसायियों के लिए भरण-पोषण भत्ता की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में महामारी के बीच किसानो के हित का ख्याल रखते हुए रिकार्ड फसल की खरीद हुई है।