मुंबई: कॉमेडी किंग बन चुके कपिल शर्मा के नए शो के लिए खरते की घंटी बज चुकी है। ‘द कपिल शर्मा शो’ के शुरुआती दो एपिसोड्स की टीआरपी क्रमश: 3 और 2.9 रही। टीआरपी का यह आंकड़ा उनके पहले शो से कुछ ही ज्यादा थी। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि 30 अप्रैल से 6 मई के बीच उनके कॉम्पिटिटर कृष्णा के कॉमेडी नाइट्स लाइव की रेटिंग कपिल के शो से महज 0.2 ही कम रहा। कपिल के शो की रेटिंग जहां 1.9 रही वहीं कृष्णा के शो की रेटिंग 1.7 रही। ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि टीआरपी के मामले में कृष्णा, कपिल को ओवरटेक कर जाएं।
साभार न्यूज 24