नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। भगवान बुद्ध के प्यार, करूणा, अहिंसा तथा समानता के संदेशों का युगों तक महत्व है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं मानवता के लिए प्रकाश हैं।
हम सभी को इस अवसर पर अहिंसा और करूणा की भावना दोहराने का संकल्प लेना चाहिए। मैं कामना करता हूं कि भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमें शांति, सद्भाव और विश्व में एकता के लिए प्रेरित करती रहें।