इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पाक गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को आउट कर एक नया कीर्तिमान हासिल किया।
लंदन में आयोजित मैच में अली ने तीनों फॉर्मेट में स्टोक्स को कुल छठीं बार आउट किया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले तेज गेंदबाज होने का खिताब दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पास है, जिन्होंने इंग्लिश ऑलराउंडर को कुल 7 बार आउट किया है।
इंग्लैंड के नए स्क्वाड के कप्तान स्टोक्स को आउट करने के अलावा अली ने दूसरे वनडे मैच में करियर का चौथा 5-विकेट हॉल दर्ज किया। अली ने 9.2 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट लिए।
पाक तेज गेंदबाज के पांच विकेट हॉल की बदौलत इंग्लैंड टीम 247 रन बनाकर 45.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान के लिए अली के अलावा हैरिस राउफ ने दो विकेट लिए। जबकि शाहीन आफरीदी, शादाब खान और साउद शकील के हाथ एक-एक सफलता लगी।
वहीं इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिलीप साल्ट ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। वहीं जेम्स विंस 52 गेंदो पर 56 रनों की अहम पारी खेली।