नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर 140 अक्षरों की सीमा से फोटो और लिंक को अलग रखने की योजना पर काफी समय से चर्चा कर रही थी। लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस सीमा में थोड़ी सी ढ़ील देने की घोषणा की है।
कंपनी के इस कदम से यूजर्स को कम शब्दों के भीतर अपना हर विचार व्यक्त करने से आजादी मिल जाएगी। इससे पहले यूजर टि्वटर पर कोई भी लिंक या फोटो अटैच करते थे तो उन्हें 140 अक्षरों की सीमा के भीतर ही गिना जाता था लेकिन अब यूजर्स को इस बंधन से राहत मिल जाएगी।
इस साल के शुरुआत में इस 140 अक्षरों के सीमा को बढ़ाकर 10,000 करने की बात भी सामने आई थी। इसी के साथ कंपनी ने कहा कि यूजर्स ट्वीट में लिंक, अटैचमेंट और अन्य फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने कहा कि आने वाले समय में फोटो,वीडियो आदि को इस सीमा में नहीं बांधा जाएगा।
बता दें कि टि्वटर पर फोटो और लिंक ट्वीट में ड़ालने के बाद यूजर्स के पास 140 में से 117 अक्षरों की सीमा शेष रह जाती है। कम सीमा के चलते यूजर्स को लिखने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है।