17.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

तहसील सल्ट के चौड़ी घट्टी में हुई सड़क दुर्घटना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये है। बुधवार को तहसील सल्ट के चौड़ी घट्टी में हुई सड़क दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जानने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भतरौंजखान पहुॅचकर मुख्यमंत्री श्री रावत ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों में सुरक्षित यात्रा का भरोसा बढ़ाने के लिए सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखना संबंधित अधिकारियों का दायित्व है। इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस, परिवहन व राजस्व विभाग को मिलकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कारगर प्रयास करने होंगे, तभी इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सकेंगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने दुर्घटना पर दुखः प्रकट करते हुये शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलो के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर घायलों का हाल-चाल जाना एवं और मृतक के आश्रितों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजने की व्यवस्था की जाए, यदि वहॉ पर भी उपचार सम्भव न हो तो शासन द्वारा की गई हैलीकप्टर की व्यवस्था से उन्हें देहरादून जौंलीग्रांट भेजा जाए। इस अवसर पर उन्होंने दुर्घटना में हुये मृतकों के आश्रितों को तत्काल प्रभाव से 01 लाख रूपये देने की घोषणा के साथ ही घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।
बुधवार को प्रातः 7ः45 बजे बस संख्या यू0के0 04-पी0ए0-0192 मॉसी से रामनगर को जा रही थी जो चौड़ी घट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कुल 23 यात्री सवार थे जिनमें 08 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, मृतकों में 04 पुरूष एवं 04 महिलायें है। दुर्घटना में मृतक हुये उनमें श्रीमती आशा बृजवासी पत्नी श्री तारादत्त निवासी तल्ली बमौरी, हल्द्वानी उम्र 53 वर्ष, श्री प्रदीप थपलियाल पुत्र श्री चण्डी प्रसाद निवासी भिकियासैण उम्र 29 वर्ष, श्री शाजीर अहमद पुत्र श्री असलम बक्श निवासी भतरौजखान उम्र 32 वर्ष, श्री भैरव दत्त जोशी पुत्र श्री हरीदत्त जोशी निवासी चिलकिया रामनगर उम्र 36 वर्ष, श्रीमती गोविन्द पाण्डे पत्नी श्री शंकर दत्त निवासी चिलकिया रामनगर, श्रीमती कान्ती देवी पत्नी श्री हरीदत्त निवासी चिलकिया रामनगर उम्र 70 वर्ष, श्रीमती लछुली देवी पुत्नी श्री मोहनचन्द्र पाण्डे निवासी बिनौली उम्र 55 वर्ष, श्री मोहन चन्द्र पुत्र श्री खीमदेव निवासी बिनौली उम्र 61 वर्ष, घायलों में श्री सुन्दर सिंह नेगी पुत्र श्री चन्दन सिंह ग्राम रातड़ उम्र-45 वर्ष, श्रीमती हंसी देवी पत्नी श्री मोहन सिंह ग्राम नगाड़ उम्र 52 वर्ष, श्रीमती नीमा देवी पत्नी श्री आनन्द जोषी सयाल ग्राम डंगा भतरौजखान उम्र-17 वर्ष, श्री दलीप सिंह पुत्र श्री मेहरबान सिंह ग्राम बछुवाबाण उम्र 33 वर्ष (चालक), श्री तारादत्त बृजवासी पुत्र श्री बालकृष्ण बृजवासी ग्राम मल्ली बमौरी उम्र 63 वर्ष, श्री हरी दत्त भगत पुत्र श्री बची राम ग्राम अमोली उम्र 75 वर्ष, मौ0 मशतान पुत्र श्री मौ0 यसीम निवासी बिहार उम्र 7 वर्ष,श्री नवीन तिवाड़ी पुत्र श्री गुंसाई दत्त ग्राम भिकियासैण उम्र 46 वर्ष, श्रीमती आशा देवी पत्नी श्री बालादत्त ग्राम भिकियासैण उम्र 49 वर्ष, श्री विकास पाण्डे पुत्र श्री खीमानन्द ग्राम बम्यौली उम्र 23 वर्ष, श्री मेहरी हसन श्री लियाकत थाना शेरगढ जिला बरेली उम्र 25 वर्ष, श्री शिव राम पुत्र श्री देव राम निवासी हल्द्वानी उम्र 50 वर्ष, श्री गोविन्द पाण्डे पुत्र श्री बालादत्त ग्राम मासी उम्र 52 वर्ष, श्री अवतार सिंह (परिचालक) उम्र 29 वर्ष, श्री कुबेर सिंह पुत्र स्व0 श्री किशन सिंह ग्राम रापड़ उम्र 50 वर्ष हैं।
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने एस0डी0आर0एफ0, आई0टी0बी0पी0, एस0एस0बी0,पुलिस बल व आपदा प्रबन्धन की खोज एवं बचाव टीम को तुरन्त घटनास्थल के लिये रवाना किया। आपदा प्रबन्धन की टीम के सदस्य त्रिभुवन चंद सत्यबली, गणेश चन्द्र ने तत्परता से अन्य घायलों को बचाने में कड़ी मेहनत की और घटना की जानकारी समय-समय पर देते रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More