16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री अमित शाह ने वनारोपण और वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए “सदाबहार पूर्वोत्तर” का नारा दिया

देश-विदेश

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी मेघालय यात्रा के दूसरे दिन आज सोहरा (चेरापूंजी) में हरित सोहरा वनीकरण अभियान का शुभारंभ किया।मेघालय सरकार द्वारा असम राइफ़ल्स के सहयोग से यह वनारोपण अभियान चलाया जाएगा। श्री अमित शाह ने ग्रेटर सोहरा वॉटर सप्लाई स्कीम का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर डोनर (DoNER) मंत्री श्री जी.किशन रेड्डी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, डोनर मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री बी.एल.वर्मा, मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा और केंद्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्री अमित शाह ने वनारोपण और वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए “सदाबहार पूर्वोत्तर” का नारा दिया। गृह मंत्री ने कहा कि पहले चेरापूंजी में सालभर बारिश होती थी परंतु विकास के नाम पर अंधाधुध कटाई से स्थिति बदल गई है। उन्होंने कहा कि चेरापूंजी को फिर से हरा-भरा बनाने का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आज शुरू हुआ है। श्री अमित शाह ने बताया कि चेरापूंजी के पूरे इलाके को वृक्षारोपण की दृष्टि से असम राइफल अडॉप्ट करने वाला है। उन्‍होंने कहा कि ईंधन तथा अन्य उपयोगों के लिए वृक्ष काटे जाते हैं इसलिए कुल भूमि में से 80% परंपरागत और लंबी आयु वाले वृक्षों की पौध लगाई जाएगी, शेष 20% में पशु चारण, सजावटी वृक्ष और नर्सरी लगाने का काम किया जाएगा जिससे सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए लंबी आयु वाले वृक्ष काटने के कारणों को कम किया जा सके। इस तकनीक से मल्टी लेवल फार्मिंग होती है और 30 गुना तेजी से जंगल बढ़ता है और 3 साल के बाद वह मेंटेनेंस से मुक्त हो जाता है। श्री शाह ने कहा कि इससे ईको-टूरिज्म को काफी फायदा होगा, मेघालय के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री शाह ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात पैरामिलिट्री फोर्सेज के कारण हमारा भारत अक्ष्‍क्षुण है। विगत दो वर्षों से उन्‍होंने पर्यावरण सुधार का भी जिम्‍मा संभाला है और अभी तक एक करोड़ अड़तालीस लाख(1.48 करोड़)  लगाए जिसमें एक करोड़ छत्तीस लाख(1.36 करोड़) पौधे जीवित है। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष भी रणनीति बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 1 करोड पौधे रोपे जाएंगे तथाअगले तीन वर्षों में 1000 हेक्‍टेयर में 1 मिलियन वृक्ष लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ रही है। श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में बडी संख्‍या में घरेलू गैस चूल्‍हे पंहुचाकर कार्बन उत्‍सर्जन को रोकने का काम किया है तथा आजजल विद्युत और सोलर पावर में भारत सबसे आगे है। श्री शाह ने कहा कि पेरिस समझौते में मोदी जी की प्रस्‍तावित कार्य योजना के साथ पूरी दुनिया ग्‍लोबल वार्मिंग और कार्बन उत्‍सर्जन के खिलाफ लड रही है। श्री शाह ने कहा कि जो लड़ाई हम लड़ने जा रहे हैं वह जिला पंचायत, तालुका पंचायत स्‍तर पर आम जनता के सहयोग के बगैर सफल नहीं हो सकती।श्री शाह ने देश भर की सभी पंचायतों से आहवान किया कि पैरामिलिट्री फोर्सेस द्वारा जगह-जगह पर किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रमों में सहयोग करें, उनका हाथ बटाते हुए उनके साथ अपनी ताकत को जोड़कर पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा एक करोड़ पौधे लगाने और उनको जिंदा रखने में मदद करें।

श्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के अंतर्गत नॉर्थ-ईस्‍ट स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत डोनर मंत्रालय और मेघालय सरकार ₹25करोडकी लागत के ग्रेटर सोहरा वाटर प्रोजेक्‍ट से देश के हर परिवार, हर घर तक शुद्ध पीने का पानी नल से पहुंचाने का काम किया जाना है। श्री शाह ने कहा कि यदि पानी का स्रोत शुद्ध नहीं है तो मानवस्‍वस्‍थ नहीं रहेगा इसलिए मोदी जी ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तथा मेघालय के 50 वर्ष पूरे होने तक मेघालय राज्‍य तथा देश के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य लिया है।मेघालय राज्‍य में 2,80,000 परिवारों को पीने का पानी पहुंचाने का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसे1874 छोटी-छोटी परियोजनाओं में बांटा गया है।श्री अमित शाह ने कहा कि इस दुर्गम क्षेत्र में इतना महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पहुंचाने का कार्य अत्यंत महत्वपूर्णऔर चुनौतीपूर्ण है। केंद्र सरकार ने अब तक 400 करोड रुपए आवंटित किया है तथा जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा और आवंटन किया जाएगा।श्री शाह ने कहा कि असम राइफल का इतिहास है कि 180 वर्षों में जो भी कार्य उन्‍हें दिया गया है पूरी लगनसे उन्‍होंने समय रहते पूर्ण किया है।

गृह मंत्री श्री अमित शाह की पहल पर शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) देशभर में वृक्षारोपण कर रहे हैं। इस अभियान के तहत आज 16 लाख 31 हज़ार से अधिक पौधे लगाए जाएँगे।

श्री अमित शाह ने सोहरा स्थित रामकृष्ण मिशन में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वे पूजा कार्यक्रम में भी शामिल हुए। श्री शाह ने रामकृष्ण मिशन के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाक़ात भी की।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More