देहरादून: विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आगामी 29 मई 2016 से 4 जून 2016 तक विशेष सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी।
उन्होने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य कर्मियों (आशा/एएनएम/एनएम आदि) तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को अपने अधीनस्थ सी.डी.पी.ओ, सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पल्स पोलियो अभियान को गम्भीरता से लेते हुए निर्देशित करने के साथ-2 पल्स पोलियो कार्य में लगाये गये कार्मिकों की माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये। उन्होने उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये जहां अधिकतर बच्चे अनइम्यूनाईज्ड रह जातें है तथा कोशिश करें की क्षेत्र इस तरह से कवर करें कि दोबारा प्रत्येक क्षेत्र कवर हो जाय, जिससे कोई बच्चा पोलिया वैक्सीन/ड्राफ्स से वंचित न रह पाये। उन्होने ऐसे क्षेत्रों में जहां एस.एच.जी को सहायक बनाकर पल्स पोलियो को अधिक विस्तृत किया जा सकता है उन्हे भी कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जहां तक हो सके, सरकारी कर्मी को ही अभियान में लगायें तथा वाॅलियंटियर को विशेष स्थिति में ही लगाया जाय।
जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी यू.एस चैहान ने कहा कि चकराता व कालसी को छोड़कर सघन पल्स पोलियो अभियान 29 मई से 4 जून तक चलाया जायेगा, जिसके तहत रविवार को बूथ स्थल पर जबकि उसके पश्चात डोर-टू-डोर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आवश्यक पोलियो वैक्सीन/ड्राफ्स दी जायेगी, जिसमें जनपद के 2 लाख 18 हजार , 7 सौ, 34 बच्चों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।