देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (सीबीएसई) द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षाओं में विद्यालय के 10वीं कक्षा के शिक्षार्थियों द्वारा सतत् उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ नगर के प्रतिष्ठित संस्थान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने देश के शीर्ष सीबीएसई विद्यालयों में स्वयं को एक विशिष्ट पहचान के साथ स्थापित किया है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर से एआईएसएसई 2021 में नया बैंचमार्क (तल-चिहन) स्थापित किया है। देवानंद शुक्ल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के रूप में 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान पाया है वहीं दूसरी ओर कुशाग्र अग्रवाल ने 98 प्रतिशत कल्याणी सिंह ने 96.2 प्रतिशत के साथ तीसरा और दिव्य प्रकाश जायसवाल ने 96 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय में श्रेष्ठता (टॉपर्स) सूची के अंतर्गत स्वयं को स्थापित किया है।
पूरे बैच (समग्र इकाई) का औसत प्रदर्शन वास्तव में एक पूरे स्कूल के वास्तविक प्रदर्शन को दर्शाता है। व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात की जाए तो वह भी बहुत महत्वपूर्ण है, और अधिकांश विद्यालयों द्वारा उल्लेखित कर प्रचारित और प्रसारित भी किया जाता है, जबकि सेलाकुई इंटरनेशल स्कूल में हम दृढ़ता से मानते हैं कि किसी विद्यालय के प्रदर्शन को केवल कुछ टॉपर्स (श्रेष्ठ शिक्षार्थियों) के व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि समग्र बैच (पूरी ईकाई) के रूप में उसे लिया जान अधिक तर्कसंगत होगा। कक्षा 10 के बैच (इकाई) ने बैच औसत 83.25 प्रतिशत के रूप में प्राप्त किया है। 2021 में सेलाकुई इंटरनेशल स्कूल ने एआईएसएसई का अपना 17वां बैच प्रस्तुत किया और असाधारण रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय ने लगातार छठे वर्ष प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों के साथ 100 प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया। उपस्थित होने वाले 25 प्रतिशत छात्रां ने कुल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 45 प्रतिशत छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 90 प्रतिशत छात्रों ने विशिष्टता (कुल मिलाकर 75 प्रतिशत से अधिक) के साथ उत्तीर्ण किया है। पूरे बैच का औसत कुल प्रतिशत 83.3 प्रतिशत रहा।