नई दिल्ली: अगर आपने अपनी बजट बुक में ट्रेवलिंग, शॉपिंग या फिर इंश्योरेंस के लिए बजट तैयार कर लिया है, तो ज़रा एक बार फिर पेन उठाकर उसमें इज़ाफे के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि अब 1 जून से केंद्र सरकार ने सर्विस टैक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जिससे सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगा। केंद्र सरकार ने यह प्रस्ताव 2016-17 में पेश किया था, जो कि 1 जून से देशभर में लागू हो रहा है। 2016-17 का बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा था कि सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए सर्विस टैक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है, जिसे कृषि कल्याण सेस के रूप में लिया जाएगा। सर्विस टैक्स के बढ़ने से आपको मोबाइल रिचार्ज से लेकर बैंकिंग ट्रांज़ेक्शन तक पर अब ज़्यादा भुगतान करना होगा।
केंद्र सरकार ने 2015-16 बजट पेश करने के दौरान सर्विस टैक्स को 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया था। जिसके बाद गत नंवबर 2015 में भारत सकार ने सर्विस टैक्स में 0.5 प्रतिशत स्वच्छ भारत सेस जोडकर इसे 14.5 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है।