लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं के अन्तर्गत एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर 79 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, श्रम श्री अरूण कुमार सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण राज्य चिकित्सा परिषद से कराया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को शीघ्र ही कर्मचारी राज्य बीमा द्वारा संचालित अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जायेगा। इन चिकित्सकों के योगदान के बाद इन चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी काफी सीमा तक कम हो जायेगी।