बिग बॉस-13 के विजेता और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई स्तब्ध है। इतनी कम उम्र में उनके अवसान से परिचित और प्रशंसक भी दुखी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री रूप दुर्गापाल ने बताया कि सूचना मिलने पर विश्वास ही नहीं हुआ। सिद उनके लिए बड़े भाई जैसे थे और उनकी कमी हमेशा खलेगी।
अल्मोड़ा प्रवास पर अपने घर आईं रूप ने बताया कि उन्होंने सिद के साथ बालिका वधू में तीन साल काम किया था। धारावाहिक में वह दोनों भाई-बहन थे। बकौल रूप, वह सिद्धार्थ को शिव भैया कहकर बुलातीं थी और वह उन्हें हमेशा सांची ही पुकारते थे। सेट पर वह सबसे छोटी थीं तो सिद्धार्थ उनके लिए हमेशा बड़े भाई की तरह ही प्रोटेक्टिव थे। रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी सिद्धार्थ ने हमेशा बड़े भाई की तरह ख्याल रखा। वह हर रिश्ता दिल से निभाते थे।
पहाड़ से था प्यार
रूप ने बताया कि बालिका वधू की शूटिंग के दौरान जब भी दोनों फ्री होते तो सिद्धार्थ उनसे अल्मोड़ा के बारे में पूछा करते थे। उन्हें पहाड़ और पहाड़ की नैसर्गिक सुंदरता बेहद पसंद थी और वह यहां के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते थे। रूप बताती हैं कि सिद्धार्थ एक बहुत अच्छे कलाकार थे। वह साथी कलाकारों को हमेशा बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते थे।
मिठाई का पूरा डब्बा मंगाया
रूप बताती हैं कि एक बार वह प्रमोशन के सिलसिले में वियतनाम गए थे। वहां उन्हें एक मिठाई बहुत पसंद आई, इस पर सिद्धार्थ ने कुछ मिठाई अपने पास रख लीं। पूछा गया कि ऐसा क्यों किया तो बोले ‘तुझे ये पसंद हैं न इसलिए’। बाद में सिद्धार्थ ने उनके लिए उस मिठाई का डब्बा मंगाया। रूप बताती हैं कि सिद्धार्थ से अक्सर बात हो जाती थी। जुलाई में वह बीमार पड़ीं सुरेखा जी से मिलने जाना चाहते थे लेकिन जा नहीं पाए। बीते साल सिद्धार्थ ने उन्हें ‘तुझसे है राबता’ में देखा तो फोन करके बधाई दी थी। कोरोना की वजह से उनसे मिलना नहीं हो पाया, इसका जीवन भर अफसोस रहेगा।
डिस्क्लेमरः यह अमर उजाला न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.