लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अगस्त माह में कुल 12089.42 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि वर्ष 2020-21 के अगस्त माह में 9545.21 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार माह अगस्त, 2021 में गत् वर्ष के माह अगस्त, 2020 की तुलना में 2544.21 करोड़ रू0 अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जी0एस0टी0 के अन्तर्गत माह अगस्त, 2021 में कुल 4814.53 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष अगस्त, 2020 के माह में प्राप्ति 3497.98 करोड़ रू0 थी। वैट के अन्तर्गत माह अगस्त, 2021 में 2461.93 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह अगस्त, 2020 में प्राप्ति 1831.60 करोड़ रू0 थी।
वित्तमंत्री ने बताया कि आबकारी के मद में माह अगस्त, 2021 में कुल 2432.43 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत् वर्ष माह अगस्त, 2020 में प्राप्ति 2310.27 करोड़ रू0 थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह अगस्त, 2021 की राजस्व प्राप्ति 1735.45 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष माह अगस्त, 2020 में प्राप्ति 1301.92 करोड़ रू0 थी। परिवहन के अन्तर्गत माह अगस्त, 2021 की राजस्व प्राप्ति 508.69 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष माह अगस्त, 2020 में प्राप्ति 431.91 करोड़ रू0 थी। करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह अगस्त, 2021 में प्राप्ति 136.39 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष माह अगस्त, 2020 में प्राप्ति 171.53 करोड़ रू0 थी।
श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में अगस्त 2021 तक मुख्य कर राजस्व के अन्तर्गत 76183.64 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 54715.20 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है, जो लक्ष्य का 71.80 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में अगस्त, 2021 तक कुल करेत्तर राजस्व प्राप्ति के मदों में 10034.89 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 2908.15 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। कर राजस्व की मद जी0एस0टी0 एवं वैट में अगस्त, 2021 तक 40446.26 करोड़ रूपये के लक्ष्य के सापेक्ष 30859.55 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि वैट के मद में 10711.56 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 9936.87 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है जो 92.80 प्रतिशत है।
वित्त मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह अगस्त तक आबकारी मद में लक्ष्य 18649 करोड़ रूपये के सापेक्ष 13596.56 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। स्टाम्प तथा निबन्धन के मद में 11001 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 7494.38 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि परिवहन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अगस्त तक 3763.38 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 2580.64 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है।