एक्टर सलमान खान (salman khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के चलते काफी चर्चा में हैं। एक्टर जल्द ही अपने जीजा यानी एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम में नजर आएंगे। ये फिल्म काफी समय से सुर्खियो में है। फैंस पहली बार सलमान खान और आयुष शर्मा को एक साथ किसी फिल्म में देख पाएंगे। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आई है।
इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन भी नजर आएंगे, लेकिन फिल्म में एक गाने में। जोकि भगवान श्री गणेश पर आधारित होगा। अब ये साफ हो गया है कि ये गाना कब फैंस के सामने रिलीज किया जाएगा।
हाल ही में खबर सामने आई है कि वरुण धवन (varun dance) स्टारर ये फिल्म फैंस के सामने अब रिलीज होने को तैयार है. इस गाने को लेकर चर्चा है कि इसी सप्ताह फैंस के लिए लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक खास अंदाज में पेश किया जाएगा।
ऐसा काफी कम देखा जाता है कि वरुण धवन किसी फिल्म में अभी तक एक कैमियो रोल करते हुए नजर आए हों। आपको बता दें कि फिल्म में आयुष एक गैंगस्टर बने हैं, जबकि सलमान फिल्म में एक सिख पुलिसवाले की भूमिका निभाने रहे हैं। सलमान इससे पहले भी हीरोज नाम की फिल्म में सिक्ख का किरदार निभा चुके है। कहा जा रहा है सलमान और आयुष के बीच जबरदस्त फाइट सीन होगा। इस फिल्म के लीड एक्टर आयुष शर्मा और साईं मांजरेकर हैं।