लखनऊ: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, वैश्विक नेता आदरणीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के 71वें शुभ जन्मदिवस के अवसर पर कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों की स्मृति में स्मरण स्मृति उपवन वाटिका बनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग, आपदीय राहत एवं सेवाएं विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन सीतापुर रोड स्थित किया गया। इस स्मरण स्मृति उपवन वाटिका में दस हजार महावृक्ष व 71 औषधीय पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे आपदीय सेवा राहत विभाग के संयोजक श्री कुमार अशोक पांडेय जी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी एवं अनेक कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम के सम्बोधन में सहयोग, आपदीय राहत एवं सेवाएं विभाग के संयोजक कुमार अशोक पांडेय ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के शिल्पी स्वच्छ भारत, युवा भारत, फिट इंडिया से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक की परिकल्पना को साकार करने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिवस पर 71 गुब्बारे हवा में छोड़कर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के साथ अखंड भारत, श्रेठ भारत के संकल्प को श्री नरेंद्र मोदी पूर्ण कर सकें इसकी मंगलकामना की गई।
श्री कुमार अशोक पांडेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों द्वारा यथा संभव प्रयास किये जा रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से कोरोना की महामारी को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिली है। सभी देशवासियों को निःशुल्क वेक्सीन उपलब्ध कराना भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता एवं जनसेवा की भावना को दर्शाता है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी, श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी, सहयोग आपदीय राहत एवं सेवायें विभाग के सह संयोजक श्री मणिकांत जैन जी, श्री राजीव गुप्ता जी, श्री विनीत जायसवाल जी, श्री सुबोध गुबरेले जी, युवा भाजपा के श्री आर. के. यादव जी, श्री रत्नेश मिश्रा जी, श्री सर्वेश यादव जी, युवा नेता हर्षित पांडेय जी, श्री विनीत कुमार वर्मा जी, श्री वरुण जी, श्री अशोक सैनी जी व श्री अखिलेश मिश्रा जी मौजूद रहे।