लखनऊः उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं से कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि देश के विकास में अभियन्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। नवनियुक्त अभियन्ता अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करें तथा उसे समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यों के प्रति विभाग में अपनी पहचान बनाकर विभग को और आगे बढ़ाने में अपना योगदान प्रदान करें।
ग्रामीण अभियन्त्रण मंत्री आज कोषागार समाकक्ष, जवाहर भवन के छठे तल पर लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 द्वारा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में चयनित 36 सहायक अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सहायक अभियन्ता तनावमुक्त होकर अपने दायित्वों का अच्छे ढ़ंग से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि वे विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं को पूरी पारदर्शिता के साथ उनके बताये गये जनपदों में तैनाती दिया।
श्री पाठक ने इस अवसर पर नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं से कहा है कि वे परिवारिक जिम्मेदारी के साथ-साथ शासकीय दायित्वों का भी निर्वहन करें। उन्हें सौपे गये विकास कार्यों की जिम्मेदारी बखूबी निभायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग गॉव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। जनकल्याण के लिए शासन की नीतियों को आगे बढ़ायें तथा अपनी मेहनत ईमानदारी एवं निष्ठा से विभाग का नाम रोशन करें।
श्री पाठक ने नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं में सर्वश्री आयुष शर्मा, आदर्श कुमार तिवारी, मयंक सैनी, सारंग गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, कृष्णा कुमार, सिद्धार्थ विक्रम सिंह, मोहित कुमार, हरि शंकर राय, मोनू शर्मा, सौरभ चतुर्वेदी, पारस जिंदल, चन्द्र प्रकाश जाट, नमन जांगिड़, भानू राणा, अतीन्द्र केसरवानी, अर्पित कुमार सिंह, प्रवीन, मोहित कुमार, मनीष केसरवानी, आशीष श्यौंरान, प्रशान्त पाल, शुभम पटेल, आयुष गुप्ता, संतोष कुमार, शैलेष मिश्रा, किशन मोदनवाल, अंकिता सिंह, अभिषेक राय, योगेश कुमार, ऋचा कुमारी, सोनाली राज गुप्ता, निष्ठा गौतम, अमृता सिंह, कोमल अग्रवाल एवं अद्रैती सिंह को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के निदेशक, श्री दिनेश कुुमार ने इस अवसर पर नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वे अपने दायित्वों को अच्छे ढं़ग से निभाए तथा विभाग को और आगे बढ़ाने का प्रयास करें।