देहरादून: कृषि विभाग एवं वायॅफ द्वारा संचालित एमएमएसए पशुपालन प्रणाली योगजना के अन्तर्गत कार्यवाहक जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय एवं ब्लाक प्रमुख सहसपुर श्रीमती रंजीता तोमर द्वारा विकासखण्ड सहसपुर की ग्राम पंचायत आमवाला में 19 महिलाओं को 19 गाय की बछडियां एवं 250 कुन्तल बोविनो हीफर फीड बैग वितरित किये गये।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत आमवाला में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख श्रीमती रंजीता तोमर ने कहा कि कृषि विभाग की यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए महिलाओं को गाय की बछियां वितरित की जा रही है। जिससे वह दुग्ध उत्पादन कर आत्म निर्भर हो सके। उन्होने मुख्य कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों को कृषि विभाग द्वारा जो भी योजनायें संचालित हो रही है उसका लाभ उन्हे मिलना चाहिए।
कार्यवाहक जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने तथा रोजगार उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से कृषि विभाग एवं वायॅफ के सहयोंग से यह योजना संचालित की जा रही है जिसका लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि कृषि विभाग द्वारा कृषक महिलाओं का ही चंयन किया जाता है जिनके पास पास अपनी भूमि है उन्ही को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत अच्छी नस्ल के गाय के बछियों को खरीद कर कृषक महिलाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें गाये के बछियों के लिए 5 किलो के 5 बैग कुल 250 कुन्तल प्रति बछिया हेतु बोविनो हीफर फीड बैग भी उपलब्ध कराये जा रहे है। जिससे यह बछियां 5-6 माह में गर्भधारण करने हेतु तैयार हो जायेगी तथा कम किमत में अच्छे नस्ल की गाय पैदा होगी जो अच्छा दूध देगी जिससे महिला दुग्घ उत्पादन कर अपनी आजीविका से आत्म निर्भर होगें। उन्होने कहा कि इस योजना का शुभारम्भ विकास खण्ड डोईवाला से की गई है जिसमें अब तक डोईवाला में 92 बछियों का वितरण किया जा चुका है जिसमें जर्सी, होल्स्टीन फिजिटन, साईवाल तथा रेड सिन्धी नस्लों की गाय की बछियों का वितरण किया जा चुका है उन्होने कहा कि इस योजना के तहत अब तक कुल 115 गाय की बछियों का वितरण किया जा चुका है। उन्होने कहा कि जिन महिलाओं को गाय की बछिया दी जा रही है उनका एक हजार रू. में बीमा भी कराया जा रहा है। तथा समय -समय पर गायों का टीकारण भी कराया जायेगा ।
जिन 19 महिलाओं को गाय की बछिया वितरित की गई है उनमें श्रीमती महेश्वरी देवी, श्रीमती नन्दा देवी, प्रवीन, कोयल देवी, इसरार, उल्फत, महरून, हुसैन बानो, हमिदा, नजमा, सहनाज, महबुब, जमीला, हजारा आदि को वितरित किये गये।