लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा शहर के सम्मानित लोगों को आमंत्रित कर निःशुल्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक दिखाई जा रही है, जिसे देखने के लिए पीवीआर में भारी भीड़ उमड़ रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार पीवीआर सिनेमा हाल में इतनी भारी भीड़ उमड़ रही है। केवल 4 दिन में पीवीआर में 35,000 से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक दिखाई जा चुकी है। पीवीआर में पिछले कुछ दिनों से लोगों को प्रधानमंत्री की बायोपिक दिखाई जा रही है। पीवीआर की चारों ऑडी को कैबिनेट मिनिस्टर नन्दी द्वारा बुक किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ‘नन्दी’ ने बताया कि बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के संघर्षों की कहानी और एक सामान्य परिवार में जन्म लेने से लेकर स्टेशन पर चाय बेचने और देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। बायोपिक में नरेंद्र मोदी के पहाड़ों पर रह कर 20 वर्षों तक की गई तपस्या और कर्मयोगी बनने के पूरे सफर के साथ ही गुजरात का सीएम और फिर प्रधानमंत्री बनने के पूरे सफर व राजनीतिक उलटफेर को दिखाया गया है।