नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में ‘द एजुकेशन प्रेसीडेंट’ नामक पुस्तक की पहली प्रति प्राप्त करेंगे। राष्ट्रपति इस पुस्तक को उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से ग्रहण करेंगे जिसका पहले उप-राष्ट्रपति औपचारिक रूप से विमोचन करेंगे।
इस पुस्तक ‘द एजुकेशन प्रेसीडेंट’ को ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली संस्था उच्च शिक्षा अनुसंधान और क्षमता निर्माण द्वारा प्रकाशित की गई है जिसमें भारत के 116 संस्थानों में विजिटर के रूप में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के योगदान पर प्रकाश डाला गया है।