सहारनपुर: थाना गागलहेडी में दिनांक 28-04-2016 को रेनवो फार्मास्यूटिकल्स कुम्हारहेड़ा, सहारनपुर से ट्रक संख्या डीली-1-जीबी-7158 से संतुलित पशु आहार की 777 पेटियां, कीमती 4,09,338 रूपये को कोलकाता के लिये भेजा गया था, किन्तु माल को रास्ते में ही गायब कर दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 111/2016 धारा 406 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 13/14-06-2016 को रात्रि में थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तों को ट्रक एवं उक्त माल सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशादेही पर पल्लवपुरम मेरठ तथा मोदीनगर के गोदामों से विभिन्न प्रदेशों से इस प्रकार के हेराफेरी करके लाये गये लाखों रूपये के माल को बरामद किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रकांे पर फर्जी नम्बर डालकर तथा फर्जी आर0सी0/ड्राईविंग लाईसंेस तैयार कराकर ट्रांस्पोर्टरो के माध्यम से फर्मो से माल उठाते थे तथा इस माल को निर्धारित स्थान पर न पहुॅंचाकर माल का गबन कर लेते थे। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) नौशाद पुत्र मौलाबक्श निवासी मौ0 हीरालाल कस्बा व थाना मवाना, जनपद मेरठ।
(2) महबूब पुत्र शकूरा निवासी मुबारिक थाना मवाना, जनपद मेरठ।
(3) रफी पुत्र कलुआ निवासी खटला, थाना मवाना जनपद मेरठ।
बरामदगी
(1) 751 पेटी सन्तुलित पशु आहार
(2) 689 पेटी याका फार्मास्यिूटिकल्स
(3) 107 लोहे की कमानी
(4) 80 प्लाईबोर्ड
(5) 135 बण्डल कपास रूई
(6) ट्रक संख्या: डीएल-01-जीबी-6498