देहरादून: विधान सभा उपाध्यक्ष डाॅ0 अनसूया प्रसाद मैखूरी ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गौचर में वेटनरी काॅलेज स्थापना, विदेशी प्रजनन केन्द्र भराड़ीसैण प्रक्षेत्र को वहीं उपलब्ध भूमि में स्थापित करने, औषधी एवं संगध पादप संस्थान हरगढ़ में रोजगार परक प्रशिक्षण संचालित करने विषयक बैठक की।
बैठक में उन्होंने उप-कुलपति, औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार से अपेक्षा की कि वे संस्थान में पशुपालन, औद्यानिक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण संचालित कर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के बेहतर अवसर दिलाने में तेजी से कार्य करें। उपकुलपति वानिकी विश्वविद्यालय ने उपाध्यक्ष आश्वस्त किया की वे शीघ्र ही प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करायेंगे। उनकी मांग पर उपाध्यक्ष डाॅ0 मैखुरी ने अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणबीर सिंह को विश्वविद्यालय अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार हेतु टोकन मनी दिलवाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणबीर सिंह ने उपाध्यक्ष के संज्ञान में लाया कि गौचर में पशुचिकित्सा महाविद्यालय स्थापना हेतु कृषि शिक्षा विभाग को 8.506 हेक्टेयर राजस्व भूमि उपलब्ध करा दी गई है तथा रेशम विभाग की 3.504 हेक्टेयर अप्रयोजित भूमि कृषि शिक्षा विभाग को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया की स्थानीय लोगों की 0.869 हेक्टेयर भूमि महाविद्यालय को उपलब्ध करा दी गई है तथा महाविद्यालय के लिए विटनरी मेडिकल काॅंसिल के मानक के अनुसार अवशेष 11.121 हेक्टेयर वन भूमि कृषि शिक्षा विभाग द्वारा हस्तान्तरित करने की कार्यवाही की जा रही है। निदेशक पशुपाल ने बताया कि विदेशी प्रजनन केन्द्र, भराड़ीसैण में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सारकोट में उपलब्ध 32.5 एकड़ सिविल भूमि जो राज्य सम्पति विभाग को विधानभवन एवं आवासिय भवनों के स्थानान्तरित की गई थी। पर कोई निर्माण कार्य नही हुआ है में विदेशी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र स्थापित किया जायेगा।