शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कुछ दिनों से अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने नए हेयरकट से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो गर्दन से ऊपर के हिस्सों के बालों को मुंडवाती नजर आई थीं।
तब शिल्पा के इस अंडरकट हेयर स्टाइल को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, अब शिल्पा ने एक और वीडियो शेयर करते हुए एक बार फिर अपने हेयरकट को फैंस के साथ शेयर किया है।
इस वीडियो में शिल्पा ने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है। इसके साथ ही सिर के निचले हिस्से पर उनके बाल बेहद छोटे-छोटे नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का मशहूर गाना ‘ततड़-ततड़’ (Tattad Tattad) बज रहा है और शिल्पा शेट्टी रणवीर की स्टाइल में बालों की नुमाइश करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- आज डांस करने का मूड हुआ काफी दिनों बाद तभी तो इन्फ्लुएंस हुई मैं रणवीर सिंह की स्टाइल में डांस करने के लिए।