हरदोई: थाना कोतवाली नगर सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए फोटो ‘‘थाने पर आयी पीड़िता से उ0नि0 संजय यादव ने शरीर की
मालिस करायी’’ को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा संज्ञान में लेकर तत्काल जाॅच कराकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक, हरदोई को दिये गये थे।
जाॅच से प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया कि ग्राम देवरिया थाना सुरसा जनपद हरदोई निवासिनी एक महिला शिराओं की बीमारी का उपचार औषधीय तेल बनाकर मालिस करती है । जिससे कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 संजय यादव द्वारा एक महिला से उसके देवर की उपस्थिति में मालिस करायी गयी । उक्त महिला थाना कोतवालीनगर पर आने वाली कोई शिकायतकर्ता या पीड़िता नहीं थी ।
उ0नि0 श्री संजय यादव द्वारा थाना परिसर में एक महिला से शरीर पर तेल की मालिस कराया जाना अशोभनीय तथा पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य है। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा उ0नि0 संजय यादव को दिनांक 17-06-2016 को निलम्बित कर दिया गया ।