समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह ने सिद्धार्थनगर जिले के बांसी विधानसभा के मरवटिया बाजार और डुमरियागंज विधानसभा के सिसवा ग्रामसभा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश के जनता की गाढ़ी कमाई को भाजपा सरकार अपना प्रचार कराने के लिए प्रयोग कर रही है। मंहगाई से पीड़ित जनता आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश से भाजपा को हराकर इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आक्सीजन की कमी से भाजपा सरकार ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया था।लाखों लोगों की मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार है। यह जनविरोधी सरकार है। यह पूंजीपतियों के विकास की पार्टी है। सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के कारण किसान, गरीब, महिलाएं, छात्र, नौजवान और समाज के हर वर्ग के लोग पीड़ित हैं।
उन्होंने ने कहा कि देश के भविष्य श्री अखिलेश यादव ही प्रदेश में बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे। इसी कारण हर जगह समाजवादी पार्टी के विजय रथ यात्रा में व्यापक पैमाने पर जनसर्मथन मिल रहा है। कार्यक्रम में सर्वश्री पूर्व सांसद राज्यसभा आलोक तिवारी, सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, राम कुमार चिंकू यादव, मणेन्द्र मिश्रा मशाल, विभा शुक्ला, महिला सभा, राष्ट्रीय सचिव चमन आरा राइनी, नीलम यादव, कमरुजमा खान, के.के. त्रिपाठी, अनीता द्विवेदी, सीताराम यादव, सब्बू सलीम, विजय चौधरी, शकील शाह, अनूप त्रिपाठी, दिलीप पाठक, धीरु यादव, विजय चौधरी, भवानी शंकर पांडेय, राकेश दूबे, कलाम उद्दीन, ईष्वर दूबे, कृष्ण कांत दूबे, विजय यादव, एसके मेंहदी, राम सेवक लोधी, गोविंद मौर्य, राजेश पासवान, विनोद यादव, सद्दाम, जवाहिर यादव, शाहजहाँ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।