लखनऊ: आम जनता के बीच पुलिस बलों की मैत्री पूर्ण छवि स्थापित करने के उद्देश्य से लखनऊ में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिरीक्षक श्री पुनीत रस्तोगी, भा0पु0से0 के निर्देशानुसार श्री एस0आर0राय, उप महानिरीक्षक (प्रशासन) के कुशल नेतृत्व में शहर के जानकीपुरम में स्थित के0लो0नि0वि0 की आवासीय कालोनी ’आकांक्षा’ में निवास करने वाले बच्चों को विपरित परिस्थितियों में उनके ’आत्म रक्षा’ का दो सप्ताह का सफल प्रशिक्षण दि0. 06.06.16 से 18.06.16 तक आई0टी0बी0पी0 के प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण में लगभग 25 बालक-बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुये स्वयं तथा दूसरों की रक्षा व सहायता के लिये बताये गये तकनीक को रूचि के साथ सीखा तथा इस प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर सीखे गये कला का सफल प्रदर्शन भी बच्चों द्वारा किया गया जिसे देखकर उपस्थित अतिथगण एवं जनसमुदाय के तालियों से प्रांगण गूंज उठा। दि0. 18.06.16 को इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन समारोह के अवसर पर पूर्वी फन्टियर, आई0टी0बी0पी0 के श्री एम के, सिंह, उप महानिरीक्षक द्वारा बच्चों को बताया गया कि वे इस प्रशिक्षण में सीखे गये तकनीक विधाओं का प्रयोग विषम प्रतिकूल परिस्थितियों में स्वयं तथा दूसरों की असामाजिक तत्वों से रक्षा एवं सहायता हेतु ही करें, इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी बाल-बालिकाओं को प्रमाण पत्र तथा प्रशिक्षण में रूचिपूर्वक उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली बच्चों को पुरस्कृत कर श्री एम.के. सिंह, उप महानिरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस प्रशिक्षण-शिविर के आयोजन में आकांक्षा कालोनी के रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएसन के पदाधिकारी श्री अरिमर्दन सिंह (अध्यक्ष), डा0 विजय ज्योति वर्मा (उपाध्यक्ष) एवं श्री सी0एल0सिंह (सचिव) द्वारा दिये गये पूर्ण सहयोग हेतु तथा इसे सफल बनने के लिये भा0ति0सी0पु0बल के प्रशिक्षण एवं अन्य सम्बन्धित स्टांफ को भी धन्यवाद दिया।