लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज विधान जंगीपुर अन्तर्गत ग्रामसभा भड़सर मे क्षेत्र के विकास के लिए 5 परियोजनाओ का लोकार्पण एवं 86 परियोजनाओ का शिलान्यास कुल 91 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरोन्त रीमोट का बटन दबाकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज जिस धरती पर मै आया हूं ,यह प्रख्यात सितार वादक पं0रवि शंकर जी एंव नृत्य सम्राट उदय शंकर जी का जन्म इसी पावन धरा से कुछ दूरी पर हुआ। उन्होने उनका स्मरण करते हुए कहा कि गाजीपुर की धरती ऋषि मुनियों की धरती है। इस धरती का इतिहास स्वर्णिंम, इतिहासिक एवं पौराणिक है। उन्होने विधान सभा जंगीपुर में 177 करोड़ की परियोजनाओ का लोकापर्ण/शिलान्याश रीमोट का बटन दबाकर किया। उन्होने कहा कि आज कुछ लोगो ने हमसे मांग की है कि कुछ सड़को का निर्माण अत्यन्त आवश्यक है जिसमें जंगीपुर से आरीपुर 10 किमी मार्ग, बिरनो थाना से जलालाबाद तक मार्ग 17 किमी, पनसरवा नहर से हैदरा तक कुल 08 किमी, हरदा से जलालाबाद मोड़ 15 किमी, गाजीपुर घाट से रसूलपुर कन्धवारा होते हुए जंगीपंुर तक 07 किमी, बहलोलपुर से शहीद मनोज सिंह सिंगेर से हरिपुर नहर तक 05 किमी, गाजीपुर घाट से नूरपुर होते हुए 04 किमी और मटेहू से सलामतपुर 12 किमी तक ऐसी और 08 सड़को की मांग की गयी है। उन्होने सभी 08 मार्गाे के निर्माण की घोषणा करते हुए उन्होने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना देरी किये इसका आगणन तैयार कर लखनऊ भेजने को कहा। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि चाहे वो गाजीपुर हो या गाजियाबाद, सोनभद्र हो सहारनपुर, गोरखपुर हो चाहे मिर्जापुर हो, काशी हो चाहे प्रयागराज हो, बलिया हो चाहे बागपत हो, हमारी सरकार मे विकास के कार्य मे भेदभाव नही होता, न ही किसी अन्य जिलो की उपेक्षा होती है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलो में बिना भेदभाव के केवल लोक निर्माण विभाग ही नही, बल्कि अन्य सभी विभाग के माध्यम से विकास की सभी योजनाएं प्रदेश के 24 करोड़ जनता तक पहुंचाने का काम किया गया है। ‘‘सबका साथ ‘सबका विकास‘‘ के मंत्र तथा देश मा0 प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुसार प्रदेश सरकार मा0मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर वह कार्य/निर्णय लिया गया है, जो प्रदेश की जनता की जरूरत थी और उनके सम्मुख पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य पवित्र है, हमारा लक्ष्य पवित्र है। बिना भेद भाव के हम लोग देश एवं प्रदेश के लोगो की सेवा करने का कार्य कर रहे है। हमारी सरकार के दौरान लगभग डेढ वर्षाे तक का समय कोरोना काल का भेट चढ़ गया। उसके बाद भी जितना कार्य हमारी सरकार ने कर दिया ,उतना पिछली सरकारे 15 वर्षाे तक नही कर सकी। आज प्रदेश में 20 से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जाती है और आने वाले समय में पूरे प्रदेश में 24 घण्टे बिजली देने का काम किया जायेगा। इस जनपद में मा0 मनोज सिन्हा जी ने विकास के क्षेत्र मे ऐतिहासिक कार्य किया है जो प्रशंसा योग्य है। कहा कि विश्व के शक्तिशाली नेता मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ध्यान गरीबो पर केन्द्रित है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में गरीबो को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा और आज से एक नई लोकोपयोगी योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है ,जिसमे अब गरीबो को प्रति यूनिट 05 किलो के स्थान पर 10 किलो राशन निःशुल्क वितरित किया जा रहा है इसके अतिरिक्त उन्हे तेल, दाल, नमक, चीनी भी पैकेट मे उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही गरीबो के कल्याण हेतु उज्ज्वला योजना मे गरीबो को निःशुल्क गैस सिलेण्डर, निःशुल्क बिजली कनेक्शन, बच्चो को स्कूल ड्रेस, तथा 05 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा अयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके साथ किसान सम्मान निधि के द्वारा किसानो को 2000 की तीन किश्तो में तीन कुल रू0 6000/-सीधे उनके खाते मे डी.बी़.टी के माध्यम से भेजी जा रही है।
इस अवसर पर सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त‘, सहकारिता राज्य मंत्री डा0 संगीता बलवंत, उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग प्रभुनाथ चौहान, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय, विधायक जमानिया सुनीता सिंह, विधायक सैदपुर सुभाष पासी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सरोज कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह, राम नरेश कुशवाहा, एवं जिलाधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, एवं भारी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सिंह ने किया।