निगम ने बांद्रा इलाके में अभिनेत्री करीना कपूर और फिल्म निर्माता करण जौहर की कुल चार इमारतों को सील कर दिया। करीना कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रक्रिया शुरू की गई थी।
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर बांद्रा के यूनियन पार्क में करण जौहर की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि जिस पार्टी से यह वायरस फैला है, वह 8 दिसंबर को करण जौहर के घर पर हुई होगी। इसके अलावा निगम ने बांद्रा में अभिनेत्री अमृता अरोड़ा की इमारत और पाली हिल में स्टार पत्नी सीमा खान के घर को सील कर दिया है। इसके अलावा अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। महीप कपूर इस समय होम आइसोलेशन में हैं।
बीएमसी एच वेस्ट वार्ड के सहायक नगर आयुक्त विनायक विस्पुते ने बताया कि इन सेलेब्स के कुल 4 निजी आवास भवनों को सील कर दिया गया है. कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए हमने मंगलवार को RTPCR टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया, जिसमें बिल्डिंग में ड्राइवर और नौकर समेत सभी की जांच की गई. इन जांचों की रिपोर्ट आने तक भवनों को सीलबंद रखा जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तबीयत ठीक नहीं चल रही है और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभिनेत्री के पिता रणधीर कपूर ने हमारे संवाददाता आईटाइम्स से बात करते हुए कहा, “करीना कपूर को हल्का बुखार था और रविवार को उनके शरीर में दर्द हो रहा था।” इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। पर यह ठीक है। डॉक्टर उनका अच्छे से ख्याल रख रहे हैं.’