16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हमारी सरकार ने 43 लाख गरीबों को आवास की सुविधा दी, सवा लाख गरीबों को आवास की सुविधा का लाभ मिला: सीएम

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद प्रयागराज में लगभग 158 करोड़ रुपये लागत की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को चाभी प्रदान करने के साथ ही, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट, ट्राईसाइकिल, प्रतीकात्मक चेक, प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज के लूकरगंज में अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी सरकारी भूमि पर गरीबों के लिए आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2017 से पूर्व प्रदेश में गरीबों, व्यापारियों की भूमि पर अवैध कब्जा किया जाता था। गरीब शासन की योजनाओं से वंचित रहता था। वर्तमान राज्य सरकार ने आज माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर गरीबों के लिए निःशुल्क आवास निर्माण की स्कीम प्रारम्भ की है। उन्होंने इसके लिए योजना से लाभान्वित होने वाले गरीबों को अग्रिम बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर गरीबों के जीवन में परिवर्तन का कारक बनेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के परिणामस्वरूप ही वर्तमान में माफिया और पेशेवर अपराधियों के अवैध कब्जे से जमीनों को मुक्त कराकर, उन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। वर्ष 2017 से पहले भी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय, अन्न योजना में खाद्यान्न दिया जा सकता था, किन्तु पहले की सरकारों की इसमें रुचि नहीं थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश में किसी भी गरीब, कमजोर, व्यापारी अथवा सार्वजनिक सम्पत्ति पर कब्जा करने की किसी माफिया की हिम्मत नहीं है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से लगातार एक व्यक्ति के घर की दीवारों से गरीब को योजनाओं से वंचित करके रखा गया पैसा निकल रहा है। कल 257 करोड़ रुपए, आज लगभग 100 करोड़ रुपए और कई किलो सोना और चांदी भी निकला। यह पैसा गरीब का पैसा है। गरीब का पैसा सत्ता के संरक्षण में कैसे लूटा जाता था, इसका प्रमाण भी है। इसीलिए हमारी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि अपराध और अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति से कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में न गरीब को आवास मिलता था, न कमजोर को कोई सुविधा दी जाती थी, न गरीबों को अन्य योजना का लाभ दिया जाता था और न कमजोर तबकों के लोगों को किसी प्रकार की कोई सुविधा मिल पाती थी। वर्तमान राज्य सरकार में आज हर गरीब को आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी सरकार ने 43 लाख गरीबों को आवास की सुविधा दी है। जनपद प्रयागराज में सवा लाख गरीबों को आवास की सुविधा का लाभ मिला है। हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में 02 करोड़ 61 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय उपलब्ध कराया। सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। नगरीय क्षेत्र में हर गरीब को शौचालय की सुविधा का लाभ दिया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गरीबों के साथ-साथ सभी तबकों को आवास की आवश्यकता होती है। अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, आशा वर्कर, ए0एन0एम0 सहित अन्य लोग जिनके पास अपना आवास नहीं होगा, राज्य सरकार उनके साथ मिल करके सस्ता आवास दिलाने की व्यवस्था करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से हर गरीब को 05 लाख रुपये तक की चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इन सभी योजनाओं का लाभ पिछली सरकार में भी दिया जा सकता था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार में गरीब का भला करने की इच्छाशक्ति का अभाव था। आज प्रयागराज विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। वर्ष 2013 में सम्पन्न प्रयागराज कुम्भ तथा वर्ष 2019 में आयोजित प्रयागराज कुम्भ का फर्क सबने देखा है। पूरी दुनिया ने प्रयागराज कुम्भ-2019 के भव्य एवं दिव्य आयोजन को सराहा। वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज का समग्र विकास हो, इसके लिए वर्तमान प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रहे है। वर्तमान में प्रदेश में नये-नये विश्वविद्यालय बन रहे हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार प्रयागराज में डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है। प्रयागराज माँ गंगा, माँ यमुना, माँ सरस्वती का संगम ही नहीं, प्रदेश के लोगों को न्याय देने का प्रमुख स्थान भी है। प्रयागराज न्याय की राजधानी बने इसलिए प्रदेश सरकार यहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गरीब, किसान, नौजवान, महिला को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य कर रही है। राज्य में हाई-वे, एयरपोर्ट, वॉटर-वे बन रहे हैं। गरीबों को आवास दिये जा रहे हैं। नौजवानांे के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रारम्भ की गयी है। राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन और टैबलेट देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को फ्री कोरोना टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री खाद्यान्न, फ्री वैक्सीन देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में सवा उन्नीस करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन की डोज देने की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से वैक्सीन की डोज अवश्य ले लेने की अपील की।
एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में माफियाराज और गुण्डाराज का खात्मा हुआ है। गुण्डों, माफियाओं के विरुद्ध जो कड़ी कार्रवाई हुई है, उसी के परिणामस्वरूप आज प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है और पहले के भय के माहौल से सभी को मुक्ति मिली है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज में ऐसी ही कई बीघे भूमि को माफियाओं और गुण्डों से मुक्त कराकर गरीबों के लिए घर बनाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कड़ाई के साथ भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने कहा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षा का माहौल बना। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More