देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को सायं एमडीडीए काॅम्पलेक्स घंटाघर पर एमडीडीए द्वारा निर्मित किये जा रहे निर्माणधीन आर्ट गैलरी तथा प्रीतम रोड़ स्थित एमडीडीए पुराने कार्यालय में स्थापित आर्ट स्टूडियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आर्ट गैलरी का निर्माण नवम्बर तक हर हाल में पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राचीन शिल्प कला के साथ ही राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का इसमें समावेश हो। यह आर्ट गैलरी शहर के मध्य में स्थित होने के कारण यहां पर लोगों की पहंुच आसान हो सकेगी तथा गैलरी पर्यटकों के लिये भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को अपनी कला से रूबरू कराना हमारा मकसद है। उन्होंने कहा कि इस आर्ट गैलरी को आकर्षक बनाने में कोई कसर न रखी जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने आर्ट स्टूडियों में तैयार किये जा रहे पर्वतीय शैली के पुराने भवन के स्वरूप व खेती में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने आर्किटेक्ट व आर्टिस्ट सुरेन्द्रपाल जोशी को इस गैलरी के निर्माण के लिये सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रस्तावित निर्माणाधीन आर्ट गैलरी के माॅडल का भी अवलोकन किया। उन्होंने इन्दिरा अम्मा कैन्टीन का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एमडीडीए काॅम्पलेक्स परिसर में पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।