नई दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मुंबई के 26/11 की तर्ज पर आतंकवादी हमले के लगभग 12 घण्टे बाद सुरक्षा बलों ने 6आतंकियों को मार कर एक विदेशी सहित 12 बंधकों को मुक्त करा लिया है। एक आतंकी को जिंदा भी गिरफ्तार किया गया है। विभन्न मीडिया स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार कमाण्डो ऑपरेशन खत्म हो गया है।होटल की जिस इमारत में आतंकी घुसे थे, उसका तलाशी अभियान भी खत्म हो गया है। इससे पहले आतंकियों ने 20 विदेशी नागरिकों समेत 60 लोगों को बंधक बना लिया था। सुरक्षा बलों ने जैसे ही प्रतिरोधक कार्रवाई शुरु की तो आतंकियों अंधाधुंध फायरिंग और हथगोले फेंकने शुरु कर दिये थे। हमले केे तुरंत बाद, आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मदेकारी लेते हुए दावा किया कि 20 सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं। आईएस के दावे पर आज सवेरे अमेरिका ने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हमले में आईएस का कोई हाथ नहीं है, लेकिन हमले की सीधी तस्बीरें आईएस की वेबसाइट पर लगातार प्रसारित हो रही थीं, जिससे अनुमान लगाया गया कि हमले में आईएस का ही हाथ है। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के सलाहकार आईएस का हाथ होने से इंकार किया है। उन्होंने बताया है कि विदेशी बंधकों में से 7 इटली के हैं। इटली के राजदूत और सरकार इस मामले में लगातार बांग्लादेशी सरकार के संपर्क में हैं। घटना स्थल के पास से मीडिया और बंधको के रिश्तेदारों को दूर हटा दिया गया है। कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं मिल पा रही है।
साभार: न्यूज 24