उत्तराखंड विधानसभा चुनावों (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इस बार चुनाव चुनावी घोषणा पत्र चार धाम चार काम के तहत बनाया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने का बड़ा एलान किया गया है. साथ ही पार्टी ने 4 लाख युवाओं रोजगार देने का वादा भी किया है.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात भी कही है. उत्तराखंड चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि राज्य में गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए के पार नहीं होंगे.
कांग्रेस घोषणा पत्र की अहम बातें
- 5 लाख लोगों को सालाना 40 हजार रुपए देंगे, जिनकी नौकरी कोविड की वजह से चली गई है.
- पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. पर्यटन पुलिस की एक अलग से फोर्स बनाई जाएगी.4
- 40% सरकारी नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
- पुलिस विभाग में भी 40% पद महिलाओं को दिए जाएंगे.
- आशा वर्कर्स का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा.
- कोरोना की वजह से जो परिवार कमजोर हो गए है उन्हें 40,000 की मदद सालाना दी जाएगी.
- स्वास्थ्य को मजबूत किया जाएगा, ड्रोन की मदद से पहाड़ी इलाकों में दवाइयां पहुंचाई जाएगी.
- सरकार बनने के पहले वर्ष 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से यह छूट बढ़ाई जाएगी.
- स्नातकोत्तर छात्रों को मिलेंगे 5 लाख रुपये के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड.
- सरकारी नौकरी में लगी रोक को तत्काल हटाया जाएगा.
- वर्तमान में 57 हजार रिक्त पद है जिनको पहले साल में भरा जाएगा.
- राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जाएगा.
- अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडरव्यवस्था को लागू किया जाएगा.
- प्रदेश में समुचित शिक्षा ढांचा विकसित करने के लिए शिक्षा बजट में वृद्धि की जाए.
- शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दोगुनी की जाएगी.
- प्रत्येक शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
- भूस्खलन को एक उद्योग और व्यापार के रूप में मानता और मरने सम्मान प्राप्त हो अवैध खनन को बंद किया जाएगा.
- 3डी मॉडल पर काम होंगे जो प्रोड्यूस प्रोसेस और पार्टनर पर आधारित होंगे.
- उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू की जाएगी.
सोर्स: यह Aajtak न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.