देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष एवं यूनानी शिक्षा मंत्री, सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आज विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि से हुई आपदा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने प्रदेश में आपदा को देखते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि वे प्रदेश के सभी सीएमओ और सीएमएस, को आपदा को देखते हुए हाईअलर्ट पर रहना सुनिश्चित करवायें। कैबिनेट श्री नेगी ने सभी जिला मुख्यालय, ब्लााॅक मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उप केन्द्रों में पर्याप्त दवाॅईयों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये, साथ ही सभी डाॅक्टरों को अपने-अपने चिकित्सालयों में उपलब्ध रहने के सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी अप्रिय घटना घट जाने पर तत्काल मौके पर पहुॅच कर स्वास्थ्य चिकित्सा सेवायें उपलब्ध करायें।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये गये की प्रतिदिन सभी सीएमओ और सीएमएस से वार्ता कर रोजाना की प्रगति से उन्हें अवगत करायें। उन्होंने किसी अप्रिय घटना में ‘मृतक’ का पोस्टमार्टम मौके पर ही करवाने के आदेश दिये। कैबिनेट मंत्री ने संभावित संक्रांमक रोग से बचने के लिए छिड़काव का कार्य कराने के निर्देश दिये साथ ही वर्षात के मौसम में डायरिया रोग की संभावना को देखते हुए पूर्व से ही उसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।