लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री प्रवीर कुमार ने रमजान और ईद के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसी भी परिस्थिति में अपने मुख्यालय को कतई न छोड़े। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति की व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना, अपराधों पर नियंत्रण तथा साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाये रखना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिलाधिकारियांे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को परस्पर समन्वय बनाए रखते हुये साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु सतत् सतर्कता बरतने एवं छोटी से छोटी धरना एवं स्थिति पर दृष्टि रखने के भी निर्देश दिये हंै।
मुख्य सचिव द्वारा पुलिस महानिदेशक सहित प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, आई.जी0 एवं डी0आई0जी सहित सभी जिलाधिकारियों एवं जनपदीय पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये निर्देशों में कहा गया कि किसी भी जिले में कहीं से भी यदि कोई ऐसी घटना होती है, जिसमें साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका हो, वहाँ जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं अधीनस्थ मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्गत आदेशों में वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने से छोटी घटना को विकराल रुप ग्रहण करने एवं उसके परिणामस्वरुप साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति पर त्वरित एवं प्रभावी रुप से अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने घटना के लिये जिम्मेदार प्रत्येक अराजक एवं असामाजिक तत्व के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये है।
श्री प्रवीर कुमार ने निर्देश दिये हैं कि इस दौरान विद्युत, पेयजल आपूर्ति एवं सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि उपलब्ध जन शक्ति एवं संसाधनों का पूर्णरूपेण उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि यातायात परिवर्तन सम्बन्धी सूचना का प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से कराया जाये तथा पुलिस को उपलब्ध कराये गये विभिन्न उपकरणों आदि का भौतिक निरीक्षण कर उनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाये ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में उनका प्रयोग किया जा सके।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये हैं कि अफवाह फैलाने व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाये तथा सोशल मीडिया की खबरों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये अफवाहों का तत्परता से खण्डन किया जाये। उन्होंने कहा कि अभिसूचना इकाई को भी विशेष रूप से सक्रिय करते हुये सतर्क रहकर त्वरित एवं तार्किक ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।