नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज राजधानी में मीडिया के लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कई हवाई अड्डों को चालू करने के प्रयास चल रहे हैं। यह परिणाम आज दिन में डॉ. शर्मा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में निकला है। इस बैठक में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी, उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन निदेशक तथा प्रदेश के संबंधित जिलाधीशों ने हिस्सा लिया ।
डॉ.शर्मा ने बताया कि आगरा, इलाहाबाद, कानपुर और बरेली में हवाई अड्डों के विकास के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 400 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी और यह डेढ़ महीने के भीतर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कुशीनगर में हवाई अड्डे के विकास के लिए राज्य सरकार को 200 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की दी गई है और राईट के द्वारा काम किया जा रहा है जो एक साल में पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के दो-दो वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति मुराबादबाद, मेरठ और फैजाबाद में नो फ्रिल हवाई अड्डे की संभावनाओं का अध्ययन करेगी।
डॉ. शर्मा ने इस दौरान यह भी बताया कि जेवर में हवाई अड्डा बनाने का मामला अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए रक्षा मंत्रालय को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्रीय हवाई संयोजकता स्कीम की घोषणा के बाद छोटे शहरों में हवाई अड्डों का विकास किया जाना स्वाभविक है।