23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में मिले 243 नए संक्रमित, एक मरीज को लील गया संक्रमण

उत्तराखंड

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 243 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी घट रहा है। 783 संक्रमित ठीक हुए हैं। 1528 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 89989 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 13591 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 243 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 83, हरिद्वार में 54, चमोली में 18, टिहरी में 17, हरिद्वार में 14, पौड़ी में 13, उत्तरकाशी में 10, पिथौरागढ़ में नौ, ऊधमसिंह नगर में सात, रुद्रप्रयाग में सात, अल्मोड़ा में छह, चंपावत में चार और बागेश्वर जिले में एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसमें दून मेडिकल कालेज में एक मरीज ने दमतोड़ा है। तीसरी लहर में 252 मरीजों की मौत हो चुकी है।

संक्रमितों की तुलना में 783 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 85362 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। 1528 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आईसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 94.86 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 1.76 प्रतिशत दर्ज की गई है।

सोर्स: यह Amar Ujjala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More