20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, शवयात्रा के दौरान बवाल, धारा-144 लागू और स्कूल-कालेज बंद

देश-विदेश

शिमोगा, एजेंसियां। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच कार्यकर्ता की शवयात्रा के दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हिंसा भड़क गई जिसमें एक महिला सिपाही और फोटो पत्रकार समेत तीन लोगों के घायल होने की खबर है। गंभीर हालात को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और एहतियात के तौर पर स्कूल और कालेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

हिरासत में लिए गए कई संदिग्

मारे गए बजरंग दल कार्यकर्ता की पहचान 28 वर्षीय हर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआइ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने और कुछ लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी दी है।

मिल रही थी धमकियां

समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक पेशे से टेलर हर्ष शिमोगा में बजरंग दल का प्रखंड समन्वयक था। कुछ दिन पहले उसने एक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक धर्म विशेष को लेकर पोस्ट लिखा था, जिसके बाद उसके खिलाफ शहर के डोडापेट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसे फोन पर जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं।

धारदार हथियार से हमला

रविवार को रात नौ बजे के करीब भारती कालोनी में रविवर्मा मार्ग पर कार से आए बदमाशों ने उसे दौड़ाया और धारदार हथियार से बुरी तरह मारकर फरार हो गए। हर्ष को तुरंत मेगन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

अस्पताल में उमड़ा लोगों का हुजूम

इस घटना की सूचना मिलते ही देर रात को ही लोगों का हुजूम अस्पताल पर उमड़ पड़ा। सोमवार को जब उसकी शवयात्रा निकाली गई तो लोग बेकाबू हो गए। लोगों ने पथराव किया, हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

घरवालों से मिले राज्य के गृह मंत्री

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने हर्ष के परिवार से मुलाकात की और दोषियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अभी यह जानकारी नहीं है कि इस हत्याकांड के पीछे किस संगठन का हाथ है।

दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या में शामिल सभी लोगों के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक सवाल पर ज्ञानेंद्र ने कहा कि हर्ष ¨हदू था और उसके खिलाफ कुछ केस दर्ज होने की सूचना है, लेकिन इससे ज्यादा उन्होंने कुछ नहीं कहा।

एडीजीपी खुद रख रहे हालात पर नजर

शिमोगा की उपायुक्त सेल्वामणि ने कहा कि शहर में दो दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुरुगन कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द से जल्द हालात को काबू में कर लिया जाएगा। मुरुगन ने कहा कि पुलिस के आला अधिकारी जगह-जगह जा रहे हैं और हालात के मुताबिक सख्ती बरत रहे हैं।

टीम गठितसीएम ने की शांति की अपील

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुरुगन ने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हिंसा और संपत्ति के नुकसान में जो कोई भी शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर दुख जताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

सोर्स: यह Jagran न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More