बांग्लादेश: बांग्लादेश में आज ईद की नमाज के दौरान धमाका होने की खबर मिली है। इस धमाके में 2 पुलिसकर्मियों की मौत और अन्य 12 लोगों के घायल होने की खबर है। हमलावरों के साथ मुठभेड़ में एक हमलावर की मौत हो गई है।
यह घटना बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में ईद के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हुई। हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। बता दें कि ढाका हमले के महज 6 दिन बाद ही यह धमाका हुआ है। खबरों के मुताबिक यह धमाका शोलकिया ईदगाह मैदान में हुआ है। हमलावर पास के घर में छिपे हैं। पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया है।
साभार पंजाब केसरी