देहरादून: प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण एवं लघु सिंचाई सभा सचिव (मंत्री स्तर) उत्तराखण्ड सरकार विक्रम सिंह नेगी ने आज विधान सभा स्थित सभागार में जिला उर्जा संवर्द्धन एवं विकास सलाहाकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 को सौर ऊर्जा उपयोग अभियान वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया बैठक में उन्होंने कहा कि 1 लाख रूपये विभाग में जमा करके सौर ऊर्जा प्लांट लगा रहा है। जिससे लोगों को मुफ्त बिजली के साथ ही बिजली कनेक्सनों के बिल में सब्सिडी दिये जाने का प्राविधान है। उन्होंने बैठक में उपस्थित पिटकुल, उरेडा, जलविद्युत निगम व वन विभाग के अधिकारियों को अपने आवासों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के निर्देश दिये। समिति ने प्रस्ताव पारित किया की एमडीडीए व साडा से पास होने वाले भवनों के नक्से में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने को आवश्यक करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया जाये।
श्री नेगी ने कालसी, चकराता, व विकासनगर तहसीलों में विद्युतिकरण सुधारने के लिए क्वांसी, कथियान, क्वानू व ढकरानी में 33 केवी के बिजली घर दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के अन्तर्गत स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन बिजली घरों व प्रस्तावित बिजली घरों की कार्यप्रगति का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु समिति के उपाध्यक्ष मनोज नौटियाल की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन कर विकास चैहान, मोहन खत्री, व हेमा पुरोहित को सब कमेटी का सदस्य नामित किया गया। सब कमेटी 1 माह के अन्दर अपने रिपोर्ट सोंपेगीं।
बैठक में देहरादून के राजेन्द्र नगर में 33 केवी, सेलाकुई में 228 केवी व सहस्त्र धारा मार्ग पर चालन में स्वीकृत 33 केवी के बिजली घरों का निर्माण कार्य शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरन्त भूमि हस्तान्तरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दूरभाष पर मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरिया, उपजिधाधिकारी रामजी शरण व विकासनगर के तहसील दार को निर्देशित किया।
बैठक में सभा सचिव उमेश शर्मा काऊ ने 150 से अधिक विद्युत पोलों के जीर्णशीर्ण होने की समस्याओं को उठाया जिस पर समिति अध्यक्ष नेगी ने ऊर्जा विभाग के नोडल अभियन्ता को 3 मार्च को श्री शर्मा के साथ स्थलीय भ्रमण कर सभी जीर्णशीर्ण पोलों का चिन्हीकरण उन्हें इसी वित्तिय वर्ष में बदलने के निर्देश दिये। अपर तुनवाला, नत्थूवा वाला सरस्वती विहार, दुर्गापुरम नकरौंदा, चिल्हाड़, दोहा में ट्रान्सफार्मर लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने ऋषिकेश के पशुलोक में आवासीय प्लाटों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को बदलने के लिए सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये। साथ ही वन विभाग की अनापति प्रमाण पत्र न मिलने के कारण लटकी विद्युत योजनाओं पर वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक महीने के अन्दर औपचारिकताएं पूरी कर अनापति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही जल विद्युत निगम से लखवाड़ और व्यासी विद्युत परियोजनाओं की कार्य प्रगति के बारे मे भी अधिकारियों से पूछते हुए उत्तराखण्ड के ज्वाईन वैन्चर से बनने वाले किसाऊ बाॅंध में हिमाचल प्रदेश की ओर से आपतियों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश निगम के नोडल अधिकारियों को दिये।
बैठक में सभा सचिव(संसदीय कार्य व पेयजल विभाग) उमेश काऊ, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डे, समिति उपाध्यक्ष मनोज नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित, परियोजना अधिकारी वाई.एस.बिष्ट, पिटकुल के अधिशासी अभियन्ता संदीप कुमार रवि, सहायक अभियन्ता जावेद अंसारी, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियन्ता अंकित जैन, अधिशासी अभियन्ता मुख्याल प्रवेश कुुमार, अधिशासी अभियन्ता मदन लाल टम्टा, वन विभाग के रैन्ज अधिकारी मालसी पार्क अदित्य कुमार, रेन्ज अधिकारी मुख्यालय वी.सी.केष्टवाल, पर्यावरण प्रबन्धक मोहन चन्द्र बडोनी समिति सदस्य, विकास चैहान व मोहन खेत्री आदि उपस्थित थे।
4 comments