हरिद्वार: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आई.पी.एस. इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेसनल स्टडी, काॅलेज सोहलपुर रोड़, बेड़पुर में ईद मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए सभी को ईद की सुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कौमी एकता को बढ़ाने में त्योहारों का महत्वपूर्ण योगदान है। त्योहारों के माध्यम से ही सभी धर्मो एवं सम्प्रदायों के लोग एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। श्री रावत ने कहा कि हरिद्वार में जनपद में पवित्र माॅ गंगा, हरकी पेड़ी एवं पीरान कलियर शरीफ है जो सभी धर्मो को को जोडने एवं सबको प्रेम एवं भाईचारे से रहने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग एक संगठन में रहकर सूबे की तरक्की के लिए कार्य करेगे तो इससे सूबे के विकास में तेजी लाने में गति आयेगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किरणपाल बाल्मीकि, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हरपाल साथी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली, विरेन्द्र सिंह सैनी, असलम खान, ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री पुरूषोत्तम शर्मा, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ आदि उपस्थित थे।