लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार मछली पालन हेतु मत्स्य पालकों को हर प्रकार की शासकीय अनुमन्य सुविधायें दे रही हैं। शासकीय सहयोग आर्थिक मदद, प्रशिक्षण की सुविधा से प्रदेश के अनेक मत्स्य पालकों ने रिकार्ड मछली उत्पादन करके अन्य मत्स्य पालन कार्य में लगें मत्स्य पालकों के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं। मछली पालन एवं उत्पादन तथा मत्स्य व्यवसाय करके जहाँ अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की है वहीं पर अन्य मत्स्य पालकों को इन प्रगतिशील मत्स्य पालकों द्वारा मछली पालन हेतु मत्स्य बीज, मत्स्य संचय, उत्पादन तथा विपणन के लिए मार्गदर्शन देने से अन्य मछली पालकों को भी भरपूर सुविधायें मिल रही है जिससे उनका मछली पालन का कारोबार खूब फल फूल रहा है।
प्रदेश के लखनऊ जनपद के प्रगतिशील मत्स्य पालक श्री शिवराज सिंह ग्राम नईबस्ती धनेवा ब्लाक मलिहाबाद जनपद लखनऊ तथा गोविन्द निवासी शेखसादी काकोरी ब्लाक लखनऊ, ने एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के तालाबों में क्रमशः 45 कुन्तल एवं 43 कुन्तल मछली का उत्पादन पट्टे के तालाबों में मत्स्य पालन करके किया है।
इसी प्रकार निजी भूमि पर तालाब का निर्माण करके श्री राजेश वर्मा ग्राम समेसी ब्लाक- मोहनलालगंज, लखनऊ ने एक हेक्टेयर क्षेत्र के तालाब में 50 कुन्तल तथा श्री रणजीत सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर, ब्लाक माल, जिला लखनऊ ने 37 कुन्तल प्रति हेक्टेयर क्षेत्र के तालाब में मत्स्य उत्पादन का लाभ लिया है। सियाराम निवासी नबीपनाह, ब्लाक-माल, लखनऊ तथा बजरंग निवासी ग्राम मोहनलालगंज ब्लाक-मोहनलालगंज, लखनऊ ने क्रमशः 42 कुन्तल एवं 30 कुन्तल मछली का उत्पादन प्रति हेक्टेयर में पट्टे के तालाब में मत्स्य पालन करके किया है।
मत्स्य निदेशालय उ0प्र0 से प्राप्त सूचना के अनुसार मत्स्य बीज उत्पादन में श्री सुनील सिंह मेसर्स पंकज मत्स्य बीज उत्पादन एवं विक्रय केन्द्र ग्राम सोनिकपुर पालपुर, ब्लाक बख्शी का तालाब, जनपद लखनऊ ने एक करोड़ मत्स्य बीज का उत्पादन एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के तालाब में किया है। इसी प्रकार संतोष कुमार मेसर्स एस0के0 फिश सीड शिवलर, ब्लाक गोसाईगंज, जनपद -लखनऊ ने एक हेक्टेयर के तालाब में 30 लाख मत्स्य बीज का उत्पादन किया है।
मत्स्य बीज संचयन कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन के सहयोग से श्री मुन्ना ग्राम भटवारा ब्लाक-गोसाईगंज जनपद-लखनऊ ने 80 लाख मत्स्य बीजों का संचयन एक हेक्टेयर तालाब में किया है। इसी प्रकार श्री डम्मर निवासी गदियन खेड़ा, माल ब्लाक, जिला लखनऊ ने एक हेक्टेयर तालाब में 60 लाख मत्स्य बीजों का संचयन किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा रिकार्ड मछली उत्पादन, बिक्री हेतु मंडियों की सुविधा मत्स्य बीज संचयन एवं विपणन की सुविधा दी जा रही है। मत्स्य पालकों को प्रोत्साहित करने वाले मत्स्यपालकों को शासन द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है जिससे उन्हें मत्स्य पालन कार्य को करने में सुगमता हो रही है।