राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहाः-
“महावीर जयंती के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भगवान महावीर ने अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचार्य और अपरिग्रह के व्रतों का पालन कर आध्यात्मिक मुक्ति का मार्ग दिखाया। वे त्याग और संयम, प्रेम और करुणा तथा शील और सदाचार को सम्यक मानव-जीवन का आधार मानते थे।
आइए, इस अवसर पर हम सब समाज में अहिंसा को बढ़ावा देने और सभी प्रकार की सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लें।”