भारतीय नौसेना की दक्षिणी नौसेना कमान के आईएनएस गरुड़ के एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ने 14 अप्रैल 2022 को सेशेल्स तटरक्षक पोत (एससीजीएस) जोरोस्टर के एक महिला चालक दल के मेडिकल इवैक्यूएशन (एमईडीईवीएसी) को अंजाम दिया। जहाज को आईएनएस शारदा द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा था एवं यह जहाज कोच्चि से विक्टोरिया, सेशेल्स की यात्रा पर था। 14 अप्रैल को लगभग 0930 बजे, एससीजीएस जोरोस्टर के एक चालक दल के सदस्य ने पेट में गंभीर दर्द की सूचना दी और आगे के चिकित्सा प्रबंधन और निकासी के लिए नाव से आईएनएस शारदा में स्थानांतरित कर दिया गया।
सूचना मिलने के तुरंत बाद, चिकित्सा निकासी के लिए कोच्चि में स्वदेश निर्मित उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) और एक सीकिंग 42-सी हेलीकॉप्टर तैयार किया गया। 12:33 बजे, नौसेना चिकित्सा अधिकारी समेत एक एएलएच हेलीकॉप्टर ने आईएनएस गरुड़ से आईएनएस शारदा के लिए उड़ान भरी, जो मिनिकॉय द्वीप से लगभग 15 किमी उत्तर में था। विमान 1650 बजे रोगी को लेकर गरुड़ में वापस उतरा। एंबुलेंस से मरीज को तुरंत आईएनएचएस संजीवनी ले जाया गया। मरीज निगरानी में है और उसकी हालत ‘स्थिर’ है।