लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा लखनऊ, कानपुर नगर तथा आगरा जनपदों में 17 जुलाई को आयेाजित होने वाली राजस्व निरीक्षक सामान्य चयन परीक्षा-2016 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुल 261 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
यह जानकारी आयोग के सचिव श्री महेश प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि आगरा में 57, कानपुर नगर में 42 तथा लखनऊ जनपद में 162 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेटों, सहायक पर्यवेक्षक (जिला प्रशासन) तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति के आदेश संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12ः30 बजे तक द्वितीय पाली अपरान्ह् 2ः30 बजे से 3ः30 बजे तक होगी।