19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार की पहले दिन से ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है: अमित शाह

देश-विदेश

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज बेंगलुरु में नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID)परिसर का उद्घाटन किया। श्री अमित शाह ने उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व देशवासियों की सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार की पहले दिन से ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है और इस दिशा में सभी एजेंसीज में एक समन्वय बनाने के लिए NATGRID का विशिष्ट योगदान है।

केन्दीय गृह मंत्री ने कहा कि आंकड़ा, दायरा और जटिलता के लिहाज़ से पूर्वकालिक सुरक्षा चुनौतियों की तुलना में आज सुरक्षा जरूरतें काफ़ी बदल गई हैं। इसलिए कानूनी और सुरक्षा एजेंसियों को विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त जानकारियों तक स्वचालित तरीके से सुरक्षित और तत्काल पहुंच की जरूरत है। सरकार ने नेटग्रिड को डेटा संग्रह करने वाले संगठनों से जानकारी हासिल करने के लिए एक आधुनिक और अनोखा सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म विकसित करने एवं संचालन का काम सौंपा है।

गृह मंत्री ने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार हवाला लेन-देन, आतंकियों को फंडिंग, नकली मुद्रा, नशीले पदार्थों, बम विस्फोट की धमकियों, अवैध हथियारों की तस्करी और अन्य आतंकी गतिविधियों की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि खुफिया और कानूनी एजेंसियों को अब महत्वपूर्ण डेटा से जुड़ी बाधाओं के दूर होने के साथ उन्हें पूरी तरह से इस्तेमाल करने में सक्षम होना चाहिए। डेटा एनालिटिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से एजेंसियों के काम करने के वर्तमान तौर तरीकों में व्यापक बदलाव आना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि नेटग्रिड डेटा के विभिन्न स्रोतों को जोड़ने  की जिम्मेदारी बखूबी निभाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहाकि NATGRID में निरंतर उन्नयन के लिए एक अंतर्निहित तंत्र होना चाहिए।देश के भीतर हुए विभिन्न अपराधों के मोड्स ओपेरंडी का डेटा बेस बनाने के लिए नेट ग्रिड में एक अध्ययन समूह होना चाहिए।श्री अमित शाह ने कहाकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न के अनुरूप सी-डैक NATGRID का कार्यान्वयन कर रहा है।उन्होने कहाकि त्वरित और प्रभावी विश्लेषण के लिए सूचना को साइलोज में नहीं रखा जाना चाहिए क्योंकि इससे सूचना का विश्लेषण एवं  समय पर उचित कार्रवाई नहीं हो पाती है।गृहमंत्री ने कहाकि सूचना के विश्लेषण के लिए यह महत्वपूर्ण है कि Accessible, Affordable , Available , Accountable और Actionable बिन्दुओं को ध्यान में रखा जाए।श्री अमित शाह ने कहाकि प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में घोषित किए गए पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन की जल्दी ही शुरुआत होगी।

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नेटग्रिड के कर्मचारियों को हासिल की गई उपलब्धियों के लिए बधाई दी और साथ ही नेटग्रिड को अगले स्तर तक ले जाने के लिए अपने प्रयास बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नेटग्रिड खुफिया विभागों के लिए एक मजबूत बुनियाद का निर्माण करेगा और आतंकी संगठनों व उनके समर्थकों के खिलाफ लड़ाई में उन्हें अत्याधुनिक टूल्स उपलब्ध कराएगा।

श्री अमित शाह ने सभी उपयोगकर्ता एजेंसियों को इस प्रणाली का इस्तेमाल करने में सावधानी और विवेक का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया, जिसका उपयोग सिर्फ सही उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जितना संभव हो, इस प्रणाली से प्राप्त होने वाले डेटा का उनकी दक्षता में सुधार के लिए उपयोग हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा बेहद संजीदा विषय है और आश्वस्त किया कि किसी भी समय इस व्यवस्था के माध्यम से किसी नागरिक के निजी डेटा तक कोई अनधिकृत पहुंच न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी प्रोटोकॉल की व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के गृह मंत्री श्री अरागा ज्ञानेंद्र, गृह राज्य मंत्री श्री निशिथ प्रमाणिक और केन्द्रीय गृह सचिव भी उपस्थित थे।

NATGRID के सीईओ ने बताया कि नेटग्रिड सॉल्यूशन की सेवाएं 11 केंद्रीय एजेंसियों और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को उपलब्ध होंगी। यह उपयोगकर्ता एजेंसियों को डेटा होल्डर्स के साथ जोड़ेगा, जिससे खुफिया सेवाओं और जांच के लिए ज़रूरी रियल टाइम जानकारी तक उन्हें पहुंच मिलेगी। नेटग्रिड सॉल्यूशन के विकास के लिए, सी-डैक पुणे को प्रौद्योगिकी भागीदारी के रूप में और योजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में आईआईटी, भिलाई को जोड़ा गया है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More